अज़ीम सिद्दीकी
जौनपुर, यूपी
कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर ज़िले के स्वास्थ्य महकमे ने बुधवार को ज़िले के सोंधी ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय कोरोना वायरस पर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें कोरोना वायरस से बचने के लिए उपाय व सुझाव दिए गए। वहीं इसको लेकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने स्वास्थ्य विभागों की टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बताया गया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं बल्कि खुद जागरूक होने और और लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है। अफवाहों से दूर रहकर कोरोना की भ्रांतियों पर विराम लगाया जा सकता है।
चिकित्सक ने बताए बचाव के तरीके
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने कहा कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है। उन्होंने लोगों को खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी होने पर डाक्टर से परामर्श करने की सलाह दी। उन्होंने हाथ न मिलाने, बुखार, खांसी होने पर मास्क अथवा रूमाल लगाने, बार-बार हाथ धोने और भीड़ में जाने से परहेज करने की सलाह दी।
अभी तक किसी मरीज की पुष्टि नही हुई
डॉ चन्द्रा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में अभी तक किसी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ की पुष्टि नही हुई है जिसको जिला प्रशासन स्पष्ट कर चुका है। उसके बाद भी जिले में हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है। लेकिन सभी को एहतियात बरतना बेहद ज़रूरी है। इस वायरस का प्रकोप कम और लोगों में भ्रांतियां अधिक है। सभी को अफवाहों से बचना चाहिए।
ग्राम प्रधान व सफ़ाई कर्मचारी नदारद
एक तरफ जहां देश भर में इसे लेकर आपात बैठक हो रही है और सभी तरफ एहतियात के कदम उठाए जा रहे हैं वही दूसरी तरफ ज़िलें में ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारियों पर इसका असर नही दिख रहा है। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यशाला में ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी नदारद रहे। इससे तैयारियों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस मौके पर एडीओ पंचायत डॉ रामकृष्ण यादव, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अजय सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राममिलन यादव, अशोक कुमार मौर्य, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, पप्पू पटवा समेत सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।