Breaking
17 Jun 2025, Tue

लखनऊ, यूपी

मतदान के दौरान सोशल मीडिया के जरिए लोगों से वोट की अपील करने वाले उम्मीदवारों पर आयोग सख्त हो गया है। आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। चुनाव आयोग ने संबंधित जिला अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दरअसल आज वोटिंग के दिन भी इन उम्मीदवारों ने मतदाताओं ने वोट देने की अपील सोशल मीडिया से की है।

आयोग ने संभल से बीजेपी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, फिरोजाबाद से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर चंद्र सेन जादौन, मुरादाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही बदायूं से बीजेपी प्रत्याशी संघमित्र मौर्य, बरेली से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण एरेन पर भी आयोग ने रिपोर्ट मांगी है।

पीलीभीत से गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा, फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव, एटा से बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह की रिपोर्ट भी मांगी गई है। आंवला से गठबंधन के प्रत्याशी रुचि वीरा, बरेली से सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार और मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार सिंह की रिपोर्ट भी आयोग ने मांगी हैं। बदायूं से बीजेपी प्रत्याशी और केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्र मौर्य की भी रिपोर्ट तलब की गई है।

आयोग ने मीडिया को बताया कि वह इस मामले में रिपोर्ट देखकर कार्रवाई करेगा। दरअसल इन उम्मीदवारों ने प्रचार बंद होने की अवधि में सोशल मीडिया का प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।