Breaking
3 Dec 2024, Tue

“गरीब और ज़रूरतमंद मरीज़ों की सेवा बेहतर खिदमत-ए-खल्क”

FREE MEDICAL CAMP BY EHSAN FOUNDATION 1 060518

बाराबंकी, यूपी

समाज के गरीब और बेसहारा तबकों के लिए तमाम तरह की सामाजिक सेवाएं लोग कर रहे हैं। इनमें शिक्षा, ज़रूरत की चीज़ों से लेकर उनके रहने के लिए इंतज़ाम शामिल हैं। पर बीमार गरीब और ज़रूरतंद लोगों को स्वास्थ्य सेवा करना खिदमत-ए-खल्क का बेहतरीन उदाहरण है। ये बातें एहसान फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ आमिर जमाल ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में मौजूद लोगों से कहीं।

FREE MEDICAL CAMP BY EHSAN FOUNDATION 2 060518

बाराबंकी ज़िले के दरियाबाद इलाके में एहसान फाउंडेशन, लखनऊ की तरफ से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इनमें गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की जांच और उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा शिविर में करीब 600 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से सैकड़ों मरीजों का बीपी, और शुगर की मुफ्त जांच भी की गई। एहसान फाउंडेशन बाराबंकी समेत कई जगहों पर ऐसे चिकित्सा शिविर का आयोजन लगातार करता रहा है। फाउंडेशन गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को स्कूल किताबें भी उपलब्ध कराता है।

एहसान फाउंडेशन लखनऊ की इस मुहिम में वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ जीके सक्सेना, डॉ अजय गुप्ता, डॉ परवेज ख़ान, डॉ नफीस अहमद, डॉ अनीता सक्सेना ने अपनी सेवाएं मरीज़ों को उपलब्ध कराई। वहीं इस शिविर में बारी संख्या में स्थानीय लोगों से साथ काफी संख्या में बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।