Breaking
27 Mar 2025, Thu

सलमान व शाहरूख के दोस्त बाबा सिद्दीकी के घर छापा

मुंबई, महाराष्ट्र

सलमान खान और शाहरूख खान से दोस्ती के लोकर हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेसी नेता के घर छापा पड़ा है। बाबा सिद्दीकी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापा मारा है। बाबा सिद्दीकी मुंबई में बांद्रा पश्चिम सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे चुके हैं। उनके घर समेत पांच जगहों पर छापे मारे गए हैं। दरअसल पूरा मामला स्लरम प्रोजेक्ट और उसके चलते मनी लांड्रिंग से जुड़ा है। बांद्रा पुलिस पहले ही इस मामले की जांच कर रही है।

मुंबई के कांग्रेसी नेता बाबा सिद्दीकी की रोजा-इफ्तार पार्टी हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस पार्टी में बॉलीवुड की जाने-मान स्टार्स शिरकत करते हैं। कहते हैं कि सलमान खान और शाहरूख की दोबारा जोस्ती भी बाबा सिद्दीकी ने कराई थी। इस बार बाबा सिद्दीकी अपनी मेहमान नवाज़ी की वजह से नहीं बल्कि ईडी के छापे की वजह से चर्चा में हैं।

खबरों के मुताबिक यह रेड 400 स्लम रिहैब्लिटेशन घोटाले के मामले की वजह से की गई है। बांद्रा पुलिस ने बाबा सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। बांद्रा इलाके के स्लम प्लॉट को डेवलप करने के लिए उसका एक हिस्सा स्लम के लोगों को बना कर देना होता है। इस स्कीम में फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए बाबा सिद्दीकी पर घोटाला करने का आरोप लगाया गया है। उन पर 100 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। वहीं बाबा सिद्दीकी के सहयोगी बिल्डर रफीक मकबूल कुरैशी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।