अब्दुल अज़ीज़
बहराइच, यूपी
ज़िले के विकास खण्ड हुज़ूरपुर के बड़ागांव में अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सहभागिता और उन्नयन योजनान्तर्गत 302 लाख रूपये की लागत से इंटर कॉलेज बनाने का काम शुरु किया गया। इस मॉडल इण्टर कालेज का शिलान्यास प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) यासर शाह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के सपनों को साकार करने लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यासर शाह ने कहा कि मॉडल इण्टर कालेज की बुनियाद रखते हुए उन्हें इस बात की खुशी हो रही है कि इस गांव में स्कूल बनाने का वादा उनके पिता ने किया था। आज ये वादा सभी के प्रयास से पूरा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए डा. वकार अहमद शाह द्वारा देखे गये सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी उनकी है।
यासर शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 04 साल के कार्यकाल में जनता से किये गये सभी वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार के पिछले 04 साल उपलब्धियों के रहे हैं। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में तेज़ी के साथ आगे बढ़ रहा है।
यासर शाह ने कहा कि लोगों की दुआओं से उन्हें उम्मीद है कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर डा. वकार अहमद शाह स्वयं अपने हाथों से इण्टर कालेज का उद्घाटन करेंगे। परिवहन मंत्री शाह ने कहा कि डा. वकार अहमद शाह के अचानक बीमार पड़ जाने से विकास के बहुत से ऐसे काम तय समय पर पूरे नहीं हो पाये। उन्होंने कहा कि उनके पिता द्वारा किये गये एक-एक वादें को वह स्वयं पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि ज़िले का सर्वांगीण विकास उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।
जनपद में हुए विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए यासर शाह ने कहा कि विद्युतीकरण के क्षेत्र में जनपद ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। शाह ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि अगले 6 महीने में सभी गांवों में बिजली की रोशनी पहुंच जाए।
परिवहन मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए शैक्षिक सहभागिता और उन्नयन योजनान्तर्गत 302 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले मॉडल इण्टर कालेज से इस क्षेत्र के शैक्षणिक स्तर में सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। मॉडल इण्टर कालेज के निर्माण से इस क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आवागमन के बेहतर साधन होने से किसी भी क्षेत्र में खुशहाली लायी जा सकती है। उन्होंने इसके लिए शीघ्र टेड़ी नदी पर पुल का निर्माण तथा चिलवरिया में बस स्टैण्ड का निर्माण कर लखनऊ और फैज़ाबाद जनपद के लिए सीधी बस सेवा प्रारम्भ की जायेगी। शाह ने कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस उत्तर प्रदेश जलनिगम के परियोजना प्रबन्ध आर एन वर्मा को निर्देश दिया कि इण्टर कालेज का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं।
इस अवसर पर ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी ने बताया कि मॉडल इण्टर कालेज बड़ागांव में फिजिक्स लैब, बायो लैब, कैमिस्ट्री लैब, मैथ लैब, आर्ट एण्ड क्राफ्ट लैब, मेडिकल रूम, प्रधानाचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, पुस्तकालय, एक्टिविटी रूम, कार्यालय कक्ष, परीक्षा कक्ष और कम्प्यूटर कक्ष के साथ-साथ 10 क्लास रूम का निर्माण किया जायेगा।
विकास खण्ड हुजूरपुर अन्तर्गत बड़ागांव के जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित शिलान्यास समारोह का संचालन समाजवादी चिन्तक डा राधे श्याम वर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, सपा के प्रमुख महासचिव ज़फर उल्लाह खान ‘‘बन्टी’’, मीडिया प्रभारी राजे मिर्जा, सीएण्डडीएस उत्तर प्रदेश जलनिगम के अभियन्ता रामचरन, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पयागपुर पप्पू सिंह, बीएलएफ हुजूरपुर मोहम्मद मोबीन खान, प्रधान प्रतिनिधि राम सिंह चैहान, पूर्व प्रधान लाल खां, लाल बहादुर तिवारी, अरशद समेत कई गणमान्य लोग और काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।