Breaking
17 Jun 2025, Tue

बेगुनाह मुसलमानों की गिरफ्तारी न हो: नजमा हेप्तुल्लाह

नई दिल्ली

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्लाह ने कहा कि आईएस पूरी दुनिया में दहशतगर्दी फैला रहा है। ये अच्छी बात है कि आज मुसलमान आगे आकर आईएस के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रहे हैं।

दरअसल केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्लाह से आरएसएस से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेताओं ने मुलाकात की थी। इसी मुलाकात के बाद नजमा हेप्तुल्लाह ने कहा कि सरकार को ध्यान देना चाहिए कि जो लोग इस तरह का काम कर रहे हैं उनको सज़ा दी जाए। उन्होंने कहा कि जो बेगुनाह हैं उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

मुसलमानों के लिए माइनॉरिटी वेलफेयर प्रोग्राम के लिए उन्होंने कहा कि हमने पांच वर्षीय योजना के तहत 5 हज़ार करोड़ की मांग की थी, उसके बाद ही हम तरक्क़ी के काम कर पायेंगे।