हज हाउस में अव्यवस्था: युवक कांग्रेस ने जताई नाराज़गी

वाराणसी, यूपी

ज़िला यूवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संकुल घाट पर मौजूद हज हाउस का जायज़ा लिया। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व युवक कांग्रेस के अध्यक्ष जफरुल्लाह ज़फर कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने हज हाउस में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराज़गी जताई और मौके पर मौजूद अधिकारियों से इसकी शिकायत की।

जफरुल्लाह ज़फर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे हज हाउस को देखा। उन्होंने बताया कि पंखे ठीक से नहीं चल रहे हैं, पीने का ठंडे पानी का इंतज़ाम नहीं हैं, शौचालय में बेहद गंदगी है। आज़मीन-ए-हज को बैठने की समुचित व्यवस्था तक नहीं है। जफरुल्लाह ने आरोप लगाया कि सरकार के ढीलेपन की वजह से 9 साल से हज हाउस का निर्माण अटका हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इसका निर्माण पूरा ना कराया गया तो यूवक कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे।

VARANASI HAJ HOUSE PROTEST 4 190815

 

जफरुल्लाह जफर और कार्यकर्ताओं ने हज पर जाने वालों से मुलाकात की और उनसे मुल्क में शांति, सदभाव और खुशहाली के लिए हज के दौरान दुआ करने की अपील की। हज पर जाने वालों ने सही फ्लाइट की सूचना न देने की शिकायत भी की। कार्यकर्ताओं में मोहम्मद नूरुल्लाह, अमुल्य यादव, अनीसुर्रहमान, शाहनवाज़, एसएस सज़्ज़ू, साबिर, पिंकी त्रिपाठी,अमीनुद्दीन, इमरान मसूद, जुनैद, अज़ीम अख्तर, नसीमखां, मो असलम समेत कई लोग मौजूद थे।