Breaking
12 Oct 2024, Sat

भोपाल (मध्य प्रदेश) ।

कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बैलट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग की है। कांग्रेस नेता दिग्वियज सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में अपने ट्वीट में एक खबर का लिंक पोस्ट करते हुए कहा कि ईवीएम की हेराफेरी पर निर्वाचन आयोग व सुप्रीम कोर्ट को 70 फीसदी राजनैतिक दलों के मत को मानना चाहिए, अगला चुनाव बैलट पेपर से ही होना चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने अज्ञात लोगों को ईवीएम बेचने से जुड़े मामले पर बाम्बे उच्च न्यायालय की ओर से चुनाव आयोग को नोटिस भेजे जाने संबंधित एक राष्ट्रीय हिंदी अखबार की खबर का लिंक पोस्ट किया था।

अखबार में छपी खबर में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के हवाले से कहा गया है कि ईवीएम निर्माता कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी ने भारी तादाद में ईवीएम हाथों हाथ डिलीवरी और डाक के माध्यम से अज्ञात लोगों को भेजी है।