लखनऊ, यूपी
सीएम आवास पर आत्महत्या का की कोशिश करने वाली महिला के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। परिवार का आरोप है कि स्थानीय बीजेपी विधायक कुल्दीप सिंह सेंगर को लोगों में उसकी जमकर पिटाई की थी। इस मामले में एसपी ने 7 पुलिस वालों को संस्पेड कर दिया है। मामले को तूल पकड़ता देख डीजीपी ओपी सिंह सामने आए हैं।
उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले में यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच टीम को उन्नाव भेज दिया गया है। जाँच चल रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।