ब्रुसेल्स, बेल्जयम
फिलस्तीनी नागरिकों की हत्या के खिलाफ दुनियाभर के मानवाधिकार संगठन लगातार अपनी आवाज़ उठा रहे हैं। इसी कड़ी युरोपियन यूनियन के मुख्यालय ब्रुसेल्स में नागरिकों ने अनोखा प्रदर्शन किया है। यहां छोटे बच्चों ने जुटे के पेयर को एक लाइन में लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल ये जूटे के पेयर फिलस्तीन में मारे गए नागरिकों की गिनती बता रहे थे।
मानवाधिकार संगठनों ने करीब 45 सौ जुटे के पेयर को कई लिनों में रगाया था। ये जुटे बच्चों ने लगाए। ये प्रदर्शन युरोपियन यूनियन के ठीक सामने हुआ। समें बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। दरअसल पिछले 10 साल में करीब 45 सौ फिलस्तीनी नागरिकों की इज़रायली सेना ने हत्या कर दी है।
फिलस्तीन में इज़रायली सेना के लगातार बल प्रयोग से से हो रही मौतों से दुनियाभर के लोग परेशान हैं। इज़रायली सेना लगातार फिलस्तीनियों के साथ बर्बर व्यवहार कर रही हैं। अभी हाल में ही करीब 100 फिलस्तीनियों की हत्या की गई है। दरअसल येरूशलम में अमेरिकी दुतावास के शिफ्टिंग के खिलाफ फिलस्तीनी लगातार प्रदर्शन कर रहे है।