Breaking
8 Oct 2024, Tue

नई दिल्ली

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को आठ साल पहले थप्पड़ मारने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने घटना के आठ साल बाद आरोपी अरविंदर सिंह उर्फ हरविंदर सिंह को दबोचा है। अरविंदर पर आरोप है कि उसने वर्ष 2011 में यूपीए के शासनकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री शरद पवार को थप्पड़ जड़ दिया था। साल 2014 में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था, जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश थी।

24 नवंबर, 2011 के दिन दिल्‍ली में तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को एक शख्‍स ने थप्‍पड़ मार दिया था। इस दौरान आरोपी ने पवार के साथ धक्‍का-मुक्‍की भी की थी। इस हमले में शरद पवार लड़खड़ा गए और नीचे गिरते-गिरते बचे थे। हमला होने पर मीडियाकर्मियों ने आरोपी को पवार से दूर धकेला और उसके बाद पवार वहां से निकल गए थे।

दरअसल, शरद पवार एनडीएमसी सेंटर में एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने पहुंचे थे। समारोह में हिस्सा लेकर जब पवार बाहर निकल रहे थे तो हरविंदर सिंह ने थप्पड़ जड़ा था। इस घटना के बाद उस समय के मौजूदा पीएम मनमोहन सिंह ने भी शरद पवार से बात की थी। उस घटना के बाद बीजेपी सहित सभी राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा की थी। कहा जाता है कि हरविंदर सिंह ने पवार से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम पर भी हमला किया था। उस समय बताया गया था कि युवक बढ़ती महंगाई और पूरी व्‍यवस्‍था से नाराज था।

By #AARECH