Breaking
19 Mar 2025, Wed

आयूष मंत्री से मिला बीयूएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

लखनऊ, यूपी

यूनानी चिकित्सकों की संस्था बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के आयूष मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आयूष मंत्री धर्म सिंह सैनी को आयूष विभाग मिलने पर बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आयूष विभाग में मौजूद कई समस्याओं से अवगत कराया। मालूम हो कि यूपी में बीजेपी सरकार के बनने के बाद राज्य में धर्म सिंह सैनी आयूष मंत्री बनाए गए हैं।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल एसोसिएशन के सचिव डॉ नियाज़ अहमद ने पीएनएस को बताया कि आयूष चिकित्सकों की क्लीनिक का हर साल रजिस्ट्रेशन आयूष विभाग के चिकित्साधिकारी के यहां होता है। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री धर्म सिंह को मांगपत्र दिया है कि क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन एक बार ही होना चाहिए। डॉ नियाज़ ने बताया कि जो नए चिकित्सक अपनी क्लीनिक खोल रहे हैं, उनका रजिस्ट्रेशन हो या फिर जो चिकित्सक अपनी क्लीनिक का पता या शहर बदल रहा हो तो उसका दोबारा रजिस्ट्रेशन हो। डॉ नियाज़ ने बताया कि आयूष मंत्री ने उनकी बात को ध्यान से सुना और इस पर अपनी सहमति देते हुआ कहा कि वो जल्द ही इस पर सकारत्मक निर्णय लेंगे।

आयूष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी आम लोगों सही इलाज मुहैया नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आयूष चिकित्सक ग्रामीणों को सस्ता और बेहतर इलाज पहुंचाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि आयूष चिकित्सक गरीबों और असहायों का इलाज कम पैसे में करें। प्रतिनिधिमंडल में बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सहयोगी डॉ शमीम अहमद, एसोसिएशन के अकबरपुर के ज़िलाध्यक्ष दिलशाद अख्तर मौजूद रहे।

3 thoughts on “आयूष मंत्री से मिला बीयूएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल”

Comments are closed.