भावनगर, गुजरात
देश के अलग-अलग हिस्सों से दलितों पर अत्याचार और उनकी हत्या की खबरें लगातार आ रही हैं। इनमें से ज़्यादातर हत्याएं नफरत में की जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात में सामने आया है। गुजरात के भावनगर जिले में ऊंची जाति के युवकों द्वारा एक दलित युवक की हत्या का मामला सामने आया है। दलित युवक के प्रति नफरत की वजह ये थी कि उसने एक घोड़ा खरीद लिया था और उसकी सवारी करता था।
भावनगर ज़िले के एससी/एसटी सेल के पुलिस उपाधीक्षक एएम सैयद ने कहा कि प्रदीप राठौड़ नामक 21 वर्षीय दलित युवक की बृहस्पतिवार शाम को हत्या कर दी गई। इस मामले में पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें प्रदीप घोड़े पर चढ़ा हुआ था। यह फुटेज उसका शव मिलने से पहले का है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले की विभिन्न नज़रिए से जांच कर रहे हैं।
उमराला पुलिस में दलित प्रदीप राठौड़ के पिता द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक उनके बेटे ने एक घोड़ा खरीदा था। इसके बाद से स्थानीय ऊंची जाति यानी राजपूत कालूभाई राठौड़ के मन में उसके प्रति नफरत भर गई थी। शिकायत में कहा गया है कि प्रदीप की हत्या बृहस्पतिवार की शाम उस वक्त कुछ राजपूत युवकों ने एक धारदार हथियार से कर दी जब वह अपने घोड़े के साथ खेत से वापस घर लौट रहा था। इससे पहले उन्होंने धमकी दी थी कि घोड़ा बेच दो वरना जान से मार देंगे।