Breaking
3 Dec 2024, Tue

पीएम मोदी के गुजरात में दलित की पीट-पीटकर हत्या, वीडियो हुआ वायरल

DALIT BEATEN TO DEATH IN RAJKOT GUJRAT 1 210518

राजकोट, गुजरात

गुजरात में दलितों के साथ लगातार हो रही हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा मामला प्रदेश के राजकोट ज़िले में सामने आया है। यहां एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। कचरा उठाने वाले एक शख्स की फैक्ट्री मालिक ने पीट पीट कर हत्या कर दी है। यह दिल दहला देने वाली घटना राजकोट के पास औद्योगिक एरिया शॉपर की है।

मीडिया की खबरों के मुताबिक फैक्ट्री मालिक ने दलित व्यक्ति की पत्नी की भी बेरहमी से पिटाई की है। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है। इस मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मालूम हो कि गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी दलित युवक की पिटाई का यह वीडियो ट्वीट किया है, साथ ही उन्होंने गुजरात सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

इस 28 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दलित व्यक्ति को फैक्ट्री के गेट पर रस्सी से बांधा गया है और बेरहमी से लोहे की रॉड से पीटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक की पिटाई करने वाले आरोपी फैक्ट्री के ही मजदूर और मालिक है। पिटाई की वजह फैक्ट्री के पास कचरा बीनने को बताया गया है।

मालूम हो कि फैक्ट्री मालिक की पिटाई से मृत दलित युवक की पहचान 40 साल के मुकेश सावजी वानिया के रूप में की गई है। मुकेश कचरा इकट्ठा करने का काम करता था। घटना के दौरान मुकेश की पत्नी भी उसके साथ कचरा बीनने के लिए निकली थी। ये मामला रविवार का बताया जा रहा है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं है।