जौनपुर, यूपी
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ यूपी के मीडिया प्रभारी एडवोकेट आज़म खान ने सपा सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें उर्दू टीचर की बची 1906 सीटों की काउंसिलिंग का आदेश जारी किया है। आज़म खान ने जारी एक प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी।
मीडिया प्रभारी एडवोकेट आज़म खान ने बताया की सपा ने अपने घोषणा पत्र में उर्दू टीचर की भर्ती का वादा किया था। साल 2012 में सरकार बनने के बाद 2013 में 4280 और साल 2016 में 3500 उर्दू टीचर की भर्ती की जगह निकाली गई। इसमें 2013 में 2341 और 2016 में 3500 टीचर भर्ती हुए। साल 2013 की बची 1939 सीटों के लिए 5 मई को काउंसिलिंग का आदेश जारी हो गया।
आज़म खान ने इसके लिए प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव और मंत्री अहमद हसन को खास मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबके लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए काम कर रही है।