गाज़ीपुर, यूपी
केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के गांव-गांव कोविड-19 का वैक्सीन एवं टेस्टिंग का अभियान चला रही है। आम लोगों में जागरूकता नहीं होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैl आरआरटी टीम संख्या 41 को मोहम्मदाबाद विकास खंड अंतर्गत बगेन ग्राम में कोविड-19 का वैक्सीन एवं जांच का प्रोग्राम रखा गया। गांव के लोगों में जागरूकता नहीं होने के कारण स्वास्थ्य कर्मी काफी परेशान रहे।
मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय एवं मोहम्मदाबाद विकास खंड के संजीव कुमार BPM को आरआरटी टीम द्वारा सूचना दी गई कि टीम को लक्ष्य हासिल करने में काफी दिक्कत आ रही है। आदेश मिला के टीम में अनुभवी लोग हैं। जहां जागरूकता है वहां जाकर लक्ष्य प्राप्ति प्राप्त की जाए। टीम द्वारा शम्स मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल एवं संयोजक से जय प्रकाश प्रजापति ने 2:00 बजे संपर्क स्थापित किया गया। प्रधानाचार्य राजदा खातून एवं संयोजक स्कूल गांव में आकर लोगों से संपर्क स्थापित के साथ-साथ मस्जिद के माइक से लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की गई।
टीम कोशिश का नतीजा ये रहा कि 3:30 बजे वैक्सीनेशन टीम पहुंचने पर 30 लोगों को वैक्सीन एवं 30 लोगों की जांच की गई। जांच में सभी लोग निगेटिव पाए गए। आरआरटी 41 इस कोशिश पर काफी प्रसन्न हुए। इस अवसर पर संयोजक जय प्रकाश प्रजापति ने कहां कि शम्स मॉडल स्कूल सरकार के साथ हमेशा उसके प्रोग्राम में सहयोग करता आ रहा है। कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को जंग के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
इस अवसर पर नेहा कुशवाहा CHO, कबीर अहमद फार्मासिस्ट, आफ़रीन बेगम, आशा संगिनी, सलमा परवीन आंगनबाड़ी, पूनम पांडे, राजू राय, अफसा, नाजिम रजा, अदनान रजा, सारा जावेद मुख्य रूप से उपस्थित थी। प्रिंसिपल राजदा खातून ने राष्ट्र की इस कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया।