Breaking
8 Oct 2024, Tue

Corona Updates: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा केस, 439 की मौत; पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी

देश में कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 439 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि रविवार से मामले कम आए हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

भारत में सोमवार को 3,06,064 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। जबकि रविवार को 3.33 लाख केस दर्ज हुए थे। वहीं पॉजिटिविटी दर 20.75 प्रतिशत तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में वर्तमान समय में 22,49,335 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। सबसे अधिक कोरोना वाले राज्यों में कर्नाटक में 50,210 मामले, इसके बाद केरल में 45,449 मामले, महाराष्ट्र में 40,805 मामले, तमिलनाडु में 30,580 मामले और गुजरात में 16,617 मामले दर्ज हुए हैं।

इन पांच राज्यों से कम से कम 60.01 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले कर्नाटक से 16.41 प्रतिशत नए मामलों आए हैं। भारत में रिकवरी दर अब 93.07 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,68,04,145 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 14,74,753 कोरोना के संदिग्धों के टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद अबतक देशभर में 71.69 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। टीकाकरण की बात करें तो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 162.26 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

उधर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य में 31 जनवरी तक कोविड प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। कक्षा 12 तक के सभी स्कूल, आंगनबाडी केंद्र बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। वहीं महाराष्ट्र में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है।

इसके अलावा गणतंत्र दिवस परेड को लेकर भी दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है। निर्देशों के अनुसार पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोग ही परेड में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम में लोगों को सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे फेस मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना।