Breaking
12 Oct 2024, Sat

जौनपुर, यूपी

कथित राफेल घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक रहे युवा युवा कांग्रेसी और पुलिस के जवान एक दूसरे से भिड़ गए। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई और दर्जनों युवा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। युवा कांग्रेसियों को को जफराबाद थाने ले जाया गया। बाद में पुलिस ने इस सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया।

दरअसल राफेल विमान घोटाले के खिलाफ गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जनसभा का आयोजन किया। इसमें शिरकत करने के लिए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बिहार के औरंगाबाद क्षेत्र के विधायक आनंद शंकर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी भी आए थे। युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने जिले के सभी ब्लॉक से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाई थी। सभा के बाद कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री पीएम मोदी की शव यात्रा निकाली और अंबेडकर तिराहे के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंकने की तैयारी करने लगे। पीएम मोदी का पुतला फूंकने के खबर पाते ही पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में थानाध्यक्ष लाइन बाजार मय दलूल के साथ पहुंच गए।

JAUNPUR CONGRESS PROTEST 1 210918

इसी बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पूतला फूं दिया। इसके बाद पुलिस पुतले में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगी। इसी बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बीच के बीच छीना-झपटी होने लगी। पुलिस और युवा कांग्रेसी भिड़ गए। हालत बिगड़ते देख आला अधिकारियों को सूचित किया गया। थोड़ी ही देर में मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया। करीब 4 दर्जन युवा कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर जफराबाद थाने लाया गया। घंटों पुलिस के बड़े अधिकारी आंदोलनकारी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सलाह-मशविरा करते रहे।

पुतला दहन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अतुल सिंह, नीरज राय, जय मंगल यादव, बबलू वर्मा, विवेक यादव, अफजाल अहमद, ऋषिकेश सिंह, श्रीनिवास दुबे, सौरभ शुक्ला, दिव्यांशु सिंह, शार्दूल सम्राट, महेंद्र यादव, सुरेंद्र शर्मा, आशुतोष गुप्ता, अंकुर त्रिपाठी, रामजी पांडे, विशाल सिंह हुकुम, ज्ञानरंजन पांडे, राकेश मिश्रा, ज्ञानेंद्र पांडे, राघवेंद्र चौबे, गौरव सिंह सैनी, राजीव निषाद, पंकज मोहन सोनकर, सत्यम तिवारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।