Breaking
7 Feb 2025, Fri

राजस्थान: उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत, बीजेपी को हार

CONGRESS WIN MUNICIPAL CORPORATION ELECTION IN MP 1 200118

जयपुर, राजस्थान

लोकसभा चुनाव- 2019 में राज्य में सभी सीटें हारने वाली कांग्रेस पार्टी के लिए राहत भरी खबर है। यहां राजस्थान के 9 जिलों के 16 वार्डों के उपचुनाव में उसे सफलता मिली हैं। इस चुनाव में कांग्रेस ने 8 वार्डों पर विजय हासिल की। वहीं बीजेपी को 5 और निर्दलियों को 3 सीटें मिलीं।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में जनकल्याणकारी काम कर रही है। निकाय चुनाव से जाहिर होता है कि जनता प्रदेश सरकार के काम से खुश है। जनता ने कांग्रेस के विकास कार्यों पर विश्वास किया है।

सचिन पायलट ने दावा किया कि विजयी निर्दलीय उम्मीदवार भी कांग्रेस की विचारधारा के हैं। यह चुनाव जयपुर सहित अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली और श्रीगंगानगर जिलों के विभिन्न वार्डों में हुए थे।