कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में संकट की बात करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता और असम से राज्यसभा सांसद रहे संजय सिंह ने पार्टी और राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu has accepted the resignation of Sanjay Singh as member of Rajya Sabha. Sanjay Singh will join Bharatiya Janata Party tomorrow. (file pic of M Venkaiah Naidu) pic.twitter.com/KdhSgsLXkD
— ANI (@ANI) July 30, 2019
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने संजय सिंह के इस्तीफा को स्वीकार कर लिया है। 31 जुलाई को संजय सिंह कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं।
समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ से बातचीत के दौरान 67 वर्षीय संजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी भी अतीत में जी रही है, जहां उसे भविष्य के बारे में कोई पता नहीं है।
संजय सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और अगर पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है, तो मैं भी उनके साथ खड़ा हूं। मैंने कांग्रेस पार्टी और राज्यसभा सांसद के तौर पर भी इस्तीफा दे दिया है।
सन् 1990 में संजय सिंह पहली बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित किए गए थे और साल 1998 में वे भारतीय जनता पार्टी के तरफ से लोक सभा में सांसद के तौर पर चुने गए थे।
हालांकि, संजय सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।