लखनऊ, यूपी
लखनऊ संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला है। आचार्य प्रमोद ने कहा कि बीजेपी जुमलेबाज़ों और झूठों की पार्टी है। उसके नेता सुबह सूरज निकलते ही झूठ बोलना शुरु कर देते हैं। लखनऊ में बीजेपी उम्मीदवार और गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर हमला करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि वो पीएम मोदी से पूछ कर खाना खाते हैं। पीएम के बगैर आदेश के वो एक कदम भी नहीं चलते। आचार्य प्रमोद युनाइटेड मुस्लिम फाउंडेशन के बैनर तले गोलागंज में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
पीएम मोदी पर हमला करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं को मोदी लगातार कमज़ोर कर रहे हैं। एक तरफ उन्होंने सीबीआई को कमज़ोर किया तो दूसरी तरफ अपने विरोधियों के खिलाफ उसका इस्तेमाल किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा लेकिन कभी मायावती के खिलाफ छापा नहीं पड़ा।
राजधानी में गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा पर सीधा हमला बोलते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि एक तरफ तो उनके पति कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ गठबंधन ने उन्हें पहले टिकट दिया और बाद में पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने अखिलेश और मायावती से सवाल किया कि वो लखनऊ में प्रत्याशी उतार कर किसे फायदा पहुंचाना चाह रहे हैं।
आचार्य प्रमोद ने कहा कि तहज़ीब और प्यार के शहर में “मोहब्बत जीतेगी – नफरत हारेगी” का नारा बुलंद करने आया हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो हर दिल में मोहब्बत जगाए। उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ का विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
इस मौके पर युनाईटेड मुस्लिम फाउंडेशन के अध्यक्ष शुऐब अहमद ने आचार्य प्रमोद कृष्णन का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष मेराज खान ने सभा का संचालन किया। इस मौके पर फ्यूचर ज़ोन के डायरेक्टर डॉ नियाज़ अहमद, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कोआर्डिनेटर डॉ शहज़ाद आलम, ज़िला चैयरमैन तौहीद सिद्दीकी नजमी, ज़ुबैर अहमद, डॉ तौकीर रज़ा, रिज़वान हबीब, डॉ नदीम अहमद, वसी अहमद, फैज़ अहमद, रेहान बब्बू, ज़ीशान खां, फैसल फारूकी, नासिर रज़ा, फारूख भाई, अहमद भाई समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।