Breaking
19 Mar 2025, Wed

यूपी कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए गुलाम नबी आज़ाद

नई दिल्ली

कांग्रेस ने सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद को अगले साल चुनाव में जाने वाले उत्‍तर प्रदेश का प्रभारी भी बनाया गया है। इसके साथ ही गुलाम नबी आज़ाद को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्‍त किया है। यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए ये कांग्रेस का बड़ा कदम माना जा रहा है। इस बात का एलान कांग्रेस महासचिव जनार्द्धन द्विवेदी ने किया।

मालूम हो कि गुलाम नबी आज़ाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं। यूपी में अभी तक मधुसूदन मिस्त्री प्रभारी थे। मधुसूदन मिस्त्री को को केंद्रीय चुनाव समिति का नया महासचिव प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं शकील अहमद को प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। संगठन में फेरबदल ऐसे समय में किया गया है जब राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत करने की चर्चा ज़ोर पकड़ने लगी है।

67 वर्षीय गुलाम नबी आजाद को गांधी परिवार का वफादार माना जाता है। वे जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। आज़ाद इससे पहले भी दो बार एआईसीसी के महासचिव और उत्तरप्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं। दरअसल कांग्रेस ने यूपी में मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए गुलाम नबी आज़ाद को प्रभारी बनाया है।

कांग्रेस ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को उत्तरप्रदेश और हरियाणा इकाई की मदद के लिए अपने साथ जोड़ा है। उत्तर प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दो सीटें ही मिली थी और केवल सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही चुनाव जीत पाये थे।