Breaking
4 Dec 2024, Wed

ज़ुल्म का डटकर मुकाबला करें, मज़लूमों का साथ दें: मौलाना रशादी

RUC MAULANA RASHADI RALLY IN BUNDELKHAND 1 260418

हमीरपुर, यूपी

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल अब बुंदेलखंड इलाके में अपनी नज़रें जमा रही है। पार्टी ने यहां लोगों को जोड़ने के लिए एक रैली का आयोजन किया। इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इसके साथ ही पार्टी ने कई ज़िलों में भी लोगों से जनसंपर्क अभियान किया है।

उलेमा कौंसिल द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों के बीच का भाई चारा खत्म कर रही है। मौलाना रशादी ने कहा कि हमें सभी धर्मों को साथ ले कर चलना है। ज़ुल्म चाहे किसी पर भी हो ज़ालिम का डटकर मुकाबला करना है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह मज़लूम को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करें।

मौलाना रशादी ने कहा कि हमारी पार्टी एकता का ही राज चलेगा मुस्लिम हिन्दू साथ चलेगा के नारे पर काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की अभी से तैयारी शुरु करने की बात कही। रैली में कई समाज में बेहतर काम करने वाले को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रशादी समेत ज़िले के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।