Breaking
19 Mar 2025, Wed

क्लीनिक रजिस्ट्रेशन एक बार ही किया जाए: यूनानी डॉक्टर्स

लखनऊ, यूपी

यूपी सरकार ने प्राइवेट प्रैटिक्स करने वालों यूनानी डॉक्टरों की क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन क्षेत्रीय आयुर्वेद/यूनानी अधिकारी में करने का आदेश जारी किया है। इस रजिस्ट्रेशन को हर साल रिनीव करना होगा। ऐसे में यूनानी डॉक्टरों ने सरकार और संबंधित विभाग से मांग की है कि उनका एक बार ही होना चाहिए। सिर्फ ऐसे डॉक्टर जो पहली बार क्लीनिक खोल रहे हैं, उन्हें एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद तब तक दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए न कहा जाए जब तक वह अपनी क्लीनिक का पता न बदले। ये बातें बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन की मीटिंग में मांग की गई। इस संबंध में एसोसिएशन जल्द ही विभागीय मंत्री और विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

राजधानी के गोलागंज में एसोसिएशन के कार्यालय़ में आज आम सभा की बैठक हुई। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों और काफी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अब्दुल हलीम ने की। बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव डॉ जावेद हसन बेग ने कहा कि यूनानी के उत्थान के लिए इस एसोसिएशन का गठन 2002 में किया गया था। एसोसिएशन का मानना था कि आयूष डॉक्टरों के इस्तेमाल के बिना केंद्र और राज्य सरकार की योजना सबको स्वास्थ्य सफल नहीं होगी। डॉ बेग ने कहा कि इसके बाद केंद्र सरकार ने एनएचएम जैसी योजनाओं में आयूष डॉक्टरों की भर्ती शुरु की।

डॉ मुजतबा उसमानी ने कहा कि आज के दौर में कई संगठन यूनानी के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में इन एसोसिएशन को मिलकर यूनानी के उत्थान और विकास के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन सबसे पुरानी संस्था है और अब वक्त आ गया है कि एसोसिएशन सबको साथ लेकर आगे बढ़े और काम करें।

डॉ नियाज़ अहमद ने कहा कि एसोसिशन का विस्तार ज़िलों में करने का काम शुरु हो गया है। जल्द ही कई ज़िलों की यूनिटों का एलान किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को चलाने के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने रमज़ान बाद आम सभा की बैठक करने का प्रस्ताव रखा और कहा कि इसके लिए शहर के किसी बड़े हाल में कार्यक्रम रखा जाएगा।

डॉ कमालुद्दीन ने कहा कि हमें एक साथ चलकर यूनानी के मुद्दे को हल करना है। बहराइच से आए ज़िलाध्यक्ष डॉ मोहम्मद जावेद ने कहा कि उन्हें इस बाद की खुशी है कि उन्हें ज़िले का काम सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह ज़िले के सभी यूनानी डॉक्टरों को एसोसिएशन से ज़ोड़ेंगे।

बैठक में डॉ सिराज अंसारी, डॉ डब्ल्यू यू अंसारी, डॉ मेराज हाशमी, डॉ हमीदुल्ला कुरैशी, डॉ एमएफ उसमानी, डॉ तौकीर रज़ा, डॉ सलमान, डॉ अनीस सिद्दीकी, डॉ हसीब, डॉ शहज़ाद, डॉ साजिद कमर, डॉ मोहम्मद महफूज़, अंबेडकर नगर ज़िलाध्यक्ष डॉ दिलशाद अख्तर, डॉ शोएब अहमद खान, डॉ शमीम फारूकी, डॉ शकील खान, डॉ शादाब अनवर, डॉ एम ए अंसारी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।