Breaking
26 Apr 2025, Sat

सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चो ने टेक्नोलॉजी पर रखे अपने विचार

लखनऊ, यूपी

चेतना संस्था एवं एच सी एल फाउंडेशन के सहयोग से माई स्कूल प्रोग्राम के अंतर्गत ऑनलाइन डिबेट कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इसका विषय था “टेक्नोलॉजी- लाभ एवं हानि। इसमे लखनऊ के 9 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 65 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कम्पटीशन में बच्चों ने टेक्नोलॉजी के लाभ एवं हानि के बारे में अपने-अपने विचार रखें। बच्चों की प्रतिभाओं, उनका ज्ञान एवं कौशल को परखने के लिए एक तीन सदस्ययीय निर्णायक समिति थी। इसमें एचसीएल फाउंडेशन की ओर से आशीष, पुष्पेन्द्र पाठक, प्राथमिक विद्यालय बटहा सबौली की प्रिंसिपल कामना श्रीवास्तव और कथा संस्था से डॉ अयाज़ उपस्थित रहे। इस ऑन लाइन डिबेट कॉम्पटीशंन में सभी बच्चो ने बहुत उत्साह से प्रतिभाग किया। इस प्रोग्राम में सभी बच्चो का मनोबल बढ़ाने ओर बच्चो को प्रेरित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में महिला एव बाल विकास विभाग के उपनिदेशक पुनीत मिश्रा खासतौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने सभी बच्चो को ध्यान पूर्वक सुना ओर सभी बच्चो की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 1098 या सीधे विभाग के माध्यम से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर चेतना संस्था के निदेशक संजय गुप्ता ने सभी बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह डिबेट कॉम्पटीशंन किसी बच्चे की जीत या हार के लिए नहीं अपितु टेक्नोलॉजी का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है और हमने अब तक इससे क्या सीखा है इसलिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो टेक्नोलॉजी ने हम सब के जीवन को आसान किया है, वही दूसरी तरफ बहुत सारी समस्याए ओर चुनौतिया भी दी है, जिससे बच्चे भी अछूते नहीं है। इस ऑन लाइन डिबेट कॉम्पटीशंन के माध्यम से बच्चो का मत जानना था कि बच्चे इससे क्या सीख रहे है ओर उनके समक्ष क्या क्या चुनौतिया है।

इस ऑन लाइन डिबेट कॉम्पटीशंन में टेक्नोलॉजी लाभ के पक्ष में विजयी रहे क्रमशः प्रथम सौरभ यादव (जुबिली इन्टर कॉलेज) द्वितीय मुस्कान बानो (जी जी आई सी, विकास नगर) तृतीय अनुष्का (जी जी आई सी, इन्दिरा नगर) रही। वही टेक्नोलॉजी के हानि के पक्ष मे विजयी रहे प्रथम फलक शरीफ (जी जी आई सी, इन्दिरा नगर) द्वितीय साक्षी राय (जी जी आई सी, इन्दिरा नगर), तृतीय प्रियांशी (जी जी आई सी, विकास नगर) रहे।

इस ऑन लाइन डिबेट कॉम्पटीशंन में विशेष सहयोग व् समन्वय चेतना संस्था के सीनियर स्टेट एडवोकेसी कोआर्डिनेटर राजेंद्र कुमार ने किया। प्रोग्राम का संचालन माय स्कूल के असिस्टेंट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर पंकज जंगम किया। वही बच्चो से समन्वय और उन्हें प्रोग्राम में प्रतिभाग करवाने की जिम्मेदारी चेतना के फैसिलिटेटर अजय श्रीवास्तव ने निभाई |