Breaking
4 Dec 2024, Wed

पटना

केंद्रीय पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर चल रही अफवाओं से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि चिकन, मछली और अंडे खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है, जिसे खाना है खूब खाए। गिरिराज सिंह ने कहा कि मछली, चिकन या अंडा खाने से शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी होती है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे पता चला कि लखनऊ के जिलाधिकारी ने जिले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। मैं जिलाधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वे कोरोना वायरस पर कोई भी सलाह देने से पहले भारत सरकार और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से परामर्श करें।

गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस का संबंध कहीं भी मछली, अंडे और चिकन से साबित नहीं हो पाया है। अफवाहों से बचें। मछली, अंडा और चिकन छोड़ने से प्रोटीन की कमी हो सकती है। अतः स्वच्छता का ध्यान रखें और सभी भोजन अच्छी तरह पकाकर खाएं।’

कोरोना वायरस के 30 मामले आए सामने
बता दें कि कोरोना वायरस के देश में अब तक 30 मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है। लोगों में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांस और अंडे के सेवन से कोरोना वायरस होता है। इससे पहले राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ।

हर्षवर्धन ने कहा था, ‘देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 29 मरीजों का पता चला है, जिसमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया, जो इटली से आया था। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर कोरोना वायरस के मामलों पर नजर बनाए हुए है।’ उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय भी नजर बनाए हुए हैं। चार मार्च तक अलग-अलग देशों से आने वाले 6,11,176 यात्रियों की अलग-अलग स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

चीन के लोग अपने दोनों हाथ मिलाकर कर रहे हैं अभिवादन
कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई। चीन में 80 हजार से ज्‍यादा लोग इसकी चपेट में हैं। अकेले चीन में 3,012 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने इसकी भयावहता को देखते हुए कई इलाकों में हाईअलर्ट जारी कर दिया। बीजिंग शहर में लाल रंग के बड़े-बड़े होर्डिंग्‍स पर लिखा गया है कि एकदूसरे से हाथ ना मिलाएं। इसकी जगह अभिवादन के लिए अपने ही दोनों हाथों को आपस में मिलाएं। यही नहीं, चीन के लोगों को अभिवादन के पांरपरिक तौर-तरीके छोड़कर नए तरीके से हेलो करने को भी कहा जा रहा है। चीन में लोग अब हैंडशेक के बजाय फुटशेक को तव्‍वजो दे रहे हैं।

By #AARECH