Breaking
4 Dec 2024, Wed

नरेंद्र मोदी ‘बात करने वाले पीएम’- चंद्रबाबू नायडू का तंज़

CHANDRABABU ATTACK PM MODI IN PARTY WORKER MEETING 1 280518

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश

तेलगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी को कैंपेन पीएम कह कर तंज किया है। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पीएम मोदी वायदे निभाने में असफल साबित हुए हैं और बीजेपी ने एक बार नहीं, कई-कई बार वायदा खिलाफी की है। उन्होंने 0कहा कि बीजेपी मित्र धर्म निभाने में असफल साबित हुई है।

रविवार को विजयवाड़ा में टीडीपी के सालाना होने वाले महानाडू सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि केन्द्र में सरकार बनाने में उनकी पार्टी की अहम भूमिका रही है। 1996 में यूनाईटेड फ्रंट की सरकार बनाने में टीडीपी का अहम रोल था और टीडीपी और एनटीआर ने मिल कर ही देवगौड़ा को प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि टी़डीपी देश की राजनीतिक को बदलने की ताकत रखती है, वहीं उन्होंने संकेत दिए कि 2019 में बीजेपी को सत्ता से रोकने के लिए वे समान सोच रखने वाली पार्टियों से समझौता कर सकते हैं।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की ही भूमिका निभाएगी और इससे ज्यादा उसे कुछ नहीं मिलने वाला है। बीजेपी भी 2019 में सत्ता में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि 2019 में सत्ता में आने की बीजेपी की चाहत दूर का सपना साबित होगी। मोदी पर निशाना साधते हुए नायडू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी केवल कैंपेन पीएम हैं, जो केवल नारे देना जानते हैं, लेकिन वायदे निभाने में नाकाम रहे हैं।

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उन्होंने एनडीए को सपोर्ट किया था और राज्य में काफी काम किए। अब मोदी जी केवल बातें करना ही जानते हैं, काम कम करते हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया समेत सरकार की अन्य योजनाएं फेल साबित हुई हैं। नोटबंदी का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा कि उन्होंने इसका समर्थन किया, लेकिन सरकार ने उनकी किसी सिफारिश को नहीं माना और लोगों की मेहनत की कमाई को बैंकों के बाहर खड़ा कर दिया।

वहीं जीएसटी पर निशाना साधते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि इससे आम आदमी पर बोझ बढ़ा है। उन्होंने मुद्रा की कमी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि नोटबंदी को ठीक से लागू नहीं किया गया जिससे बैंकिग व्यवस्था चरमरा गई, जिसके चलते हालात खराब हुए। उन्होंने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को ठीक से लागू किया गया होता तो किसान खुशहाल होता।

चंद्रबाबू ने नीरव मोदी पीएनबी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को भी घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी विरोधियों को डराने के लिए सीबीआई, ईडी जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है, उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की आदत है उसका विरोध करने वाली पार्टियों को बीजेपी निशाना बनाती है। वहीं उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईवीएम पर पूरे देश में बहस होनी चाहिए, क्योंकि स्वच्छ चुनावी व्यवस्था के लिए इनका सुरक्षित होना बेहद जरूरी है।