Breaking
8 Feb 2025, Sat

राहुल से नायडू की मुलाकात, नतीज़ों से पहले सरकार बनाने की कवायद तेज़

CHANDRABABU NAIDU MEET RAHUL GANDHI OVER GOVT FORM 1 180519

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आखिरी चरण का प्रचार थम चुका है। अब 19 मई को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और 23 मई को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का परिणाम आएगा। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके पूर्ण बहुमत के साथ जीत का दावा किया है तो वहीं विपक्ष एक बार फिर गठबंधन की कवायद में जुट गया है।

विपक्षी दल ये मान चुके हैं कि इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं होगा। इसलिए विपक्षी खेमा अपने पाले में नंबर जुटाना शुरू कर चुका है। शायद इसी के तहत तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ‘मिशन गठबंधन’ के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शनिवार को दिल्‍ली में कांग्रेस के अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. उसके बाद लखनऊ जाकर बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करेंगे. इससे पहले नायडू ने शुक्रवार देर शाम दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। आम आदमी पार्टी ने इसे शिष्‍टाचार भेंट बताया।

चंद्रबाबू नायडू विपक्ष के नेताओं से सिलसिलेवार तरीके से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्‍होंने शुक्रवार को कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की। ऐसा भी कहा जा रहा है कि आज नायडू शरद यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं।

कांग्रेस का मास्टर प्लान
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले ही कांग्रेस ने सरकार बनाने को लेकर मास्टर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। इस प्लान में कई किरदार हैं, कोई राजा, कोई रानी, कई मोहरे और कई प्यादे. और मिशन यह है कि अगर बीजेपी बहुमत तक नहीं पहुंचती है तो कांग्रेस किसी तरह से सभी पार्टियों को साथ लाकर सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा पा सके।