रिज़वान हबीब
लखनऊ, यूपी
राजधानी लखनऊ के स्टेट तकमिल उत्तिब कालेज और अस्पताल में पीजी पाठ्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इसकी उदघाटन केंद्रीय यूनानी सलाहकार डॉ मोहम्मद ताहिर ने किया। कार्यक्रम का आयोजन स्टेट यूनानी कालेज कैम्पस में किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों से साथ विभाग के निदेशक, प्रधानाचार्य और कालेज के टीचिंग स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
दो छात्रों को नीट से मिला दाखिला
प्रदेश के दो सरकारी यूनानी कालेजों में लखनऊ के स्टेट तकमिल उत्तिब कालेज और अस्पताल में तहफ्फुज़ी व समाजी तिब विभाग में 2 और एनाटमी विभाग में 2 सीटें पीजी की मिली है। तहफ्फुज़ी व समाजी तिब विभाग में नीट के माध्यम से 2 छात्रों डॉ मोहम्मद उज़ैर और डॉ मोहम्मद शाहिद का दाखिला हुआ है।
डॉ मोहम्मद ताहिर, यूनानी सलाहकार, भारत सरकार
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद ताहिर, यूनानी सलाहकार, भारत सरकार ने कहा कि आयूष मंत्रालय कालेज के 14 विभागों में पीजी पाठ्यक्रम शुरु करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कालेज प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार से अनुमति लेकर प्रस्ताव को केंद्रीय आयूष मंत्रालय के पास भेजें। डॉ ताहिर ने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय चिकित्सा पद्धति को लेकर काफी संजीदा है और अब ये ज़िम्मेदारी कालेज के टीचिंग स्टाफ की है कि वो हर विभाग में पीजी की पढ़ाई शुरु करने के लिए कोशिश करें।
डॉ ताहिर ने कहा कि छात्रों के लिए ये सुनहरा मौका है। हर तरफ आयूष की वैकेंसी के साथ अपार संभावनाएं दिख रही है। ऐसे में यूनानी के छात्र बेहतर पढ़ाई के साथ अपने करियर के बारे में गंभीरता से सोचे। उन्होंने कहा कि आम लोगों को फायदा पहुंचाए बिना यूनानी पैथी का विकास संभव नही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार कई देशों के साथ आयूष को लेकर मेमो साइन कर चुकी है।
डॉ सिकंदर हयात सिद्दीकी, निदेशक, यूनानी सेवा निदेशालय
यूनानी सेवा निदेशालय के निदेशक डॉ सिकंदर हयात सिद्दीकी ने पीजी पाठ्यक्रम को शुरु कराने में योगदान देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश के आयूष मंत्री धर्म सिंह सैनी, विभाग के सचिव समेत विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी, कालेज के प्रधानाचार्य से लेकर स्टाफ तक सभी ने काफी मेहनत की तो दूसरी तरफ केंद्र में सलाहकार डॉ मोहम्मद ताहिर और उनकी टीम ने इसे आगे बढ़ाया। नतीजा ये रहा कि प्रदेश के दोनों सरकारी कालेजों को यूनानी की 8 पीजी सीटें मिली। डॉ सिकंदर हयात ने कहा कि ये सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है ये आगे बढ़ता जाएगा और पीजी की सीटें बढ़ाई जाएंगी।
मोहम्मद खालिद, महासचिव, इशू
इस मौके पर इशू के महासचिव मोहम्मद खालिद ने कहा कि कालेज में अभी कई चीजों की ज़रूरत है और इसके साथ ही बरेली में नये खुलने वाले कालेज के लिए काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इस पैथी को आम करना होगा।
अब्दुल कूद्दूस, सामाजिक कार्यकर्ता
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल कुद्दूस ने कहा कि कालेज के आसपास रहने वाले लोगों के अस्पताल की सुविधाएं और ईलाज मिले ये हम सब को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों की भागीदारी बढ़ाकर इसे आम करना होगा।
डॉ अशफाक अहमद, वरिष्ठ पत्रकार
वरिष्ठ पत्रकार और कालेज से ही पढ़े डॉ अशफाक अहमद ने अपने दौर को याद करते हुए कहा कि एक वक्त था जब कालेज में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं था। पर अब वक्त बदल गया है। यहां सुविधाओं के नाम पर हर चीज मौजूद है। उन्होंने कहा कि जो हम सपना देखते थे वो आज पूरा हो गया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब आपकी ज़िम्मेदारी है कि इसे आगे बढ़ाए और लोगों को फायदा पहुंचाएं।
इस मौके पर तहफ्फुज़ी व समाजी तिब विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अताउल्लाह खां ने सभी मेहमानों की शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहम्मद खालिद ने शानदार तरीके से किया। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ जमाल अख्तर, तहफ्फुज़ी व समाजी तिब विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अबसार अहमद, डॉ मज़हरुल इस्लाम, डॉ खेमचंद समेत प्रो सुहैल अहमद समेत टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे।