Breaking
13 Jan 2025, Mon

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला, डॉक्टर महिला को जबरदस्ती मुसलमान बनने का दबाव

भोपाल में धर्मांतरण के बाद अब लव जिहाद का एक मामला सामने आया। एक महिला डॉक्टर से पहले एक युवक ने धर्म छिपाकर दोस्ती की और अब उसे जबरिया मुसलमान बनाना चाहता है। दोस्ती करके उसने युवती की संपत्ति अपने नाम पर करने के बाद अब वह उसे निकाह करने का दबाव बना रहा है। पीड़ित महिला के बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

पुराने भोपाल की एक युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक युवक पर आरोप लगा रही है कि उसने उसे प्यार के जाल में फंसाने के बाद वह उसे जबरदस्ती मुस्लिम धर्म को अपनाने का दबाव बना रहा है। इस युवक का नाम निहाल खान बताया जा रहा है। यह महिला खुद को डॉक्टर बता रही है और कह रही है कि वह दो हॉस्पिटल की मालकिन है। उसका एक पार्टनर था जिसने उसने अपने प्यार के जाल में फंसा लिया था और वह उसे काफी समय से अपने साथ रखे था। युवक उसे अपनी पत्नी कहता और दूसरों को भी उसे अपनी पत्नी बताता था। बताया जाता है कि युवक ने महिला डॉक्टर से पहले अपना धर्म छिपाया था और अब वह उसे मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है।

दो महीने से मुसलमान बनने के लिए दबाव
युवती का कहना है कि उस पर उसका पार्टनर दो महीने से मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। उसने उसकी सारी संपत्ति अपने नाम भी कर ली है। उसका कहना है कि जब तक वह मुसलमान नहीं बन जाती तब तक वह संपत्ति उसे नहीं लौटाएगा। वह कोर्ट की शादी को नहीं मानता और कहता है कि वह उससे निकाह करे और मुस्लिम धर्म अपना ले तो वह उसे पत्नी मान लेगा। युवती ने ऐशबाग थाने में शिकायत भी की है जिसमें एफआईआर दर्ज की गई है।

हाल में हो चुका धर्मांतरण का मामला
गौरतलब है कि भोपाल में हाल ही में धर्मांतरण का एक मामला हो चुका है। भोपाल शहर के संत हिरदाराम नगर में क्रिश्चियन व्यक्ति के स्कूल में धर्मांतरण के लिए प्रार्थना कराए जाने की घटना हुई थी जिसमें पुलिस ने एक्शन कर पांच लोगों को गिरफ्तारी की थी।