Breaking
18 Jan 2025, Sat

जौनपुर, यूपी

पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि के निर्देश पर पूर्व सांसद उमाकांत यादव व उनके दो बेटे दिनेशकान्त व रवि कांत यादव पर पुलिस ने अभद्र व्यवहार, तोड़फोड़ व धमकी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

नगर के हुसैनगंज मोहल्ला निवासी केदारनाथ जायसवाल पुत्र राजाराम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी भादी गांव स्थित आजमगढ़ मार्ग पर भूमि है। जिसपर जायसवाल विद्या मंदिर स्कूल व आगे के हिस्से में दुकानें बनी हैं। उक्त बेशकीमती भूमि पर पूर्व सांसद बाहुबली उमाकांत यादव की नजर है।

प्रार्थना पत्र में कहा कि 18 अगस्त को पूर्व सांसद उमाकांत अपने दो पुत्रों दिनेशकान्त, रविकान्त के साथ किराएदार राजेश गुप्ता के मेडिकल स्टोर की दुकान पर पहुंचे। जहां दुकान को तत्काल खाली करने का दबाव बनाने लगे। जिसका विरोध करने पर दुकानदार को गली ग्लौज देते हुए दुकान से 50 हजार रुपए मूल्य से अधिक की दवाएं बाहर फेंक दिया। साथ ही अन्य दुकानदारों को भी तत्काल दुकान खाली करके भाग जाने की हिदायत के साथ नहीं खाली करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सांसद व उनके दो पुत्रों पर आईपीसी की धारा 504/506/427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

By #AARECH