Breaking
12 Jul 2025, Sat
बलिया, यूपी
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रामकिशोर की तहरीर पर बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसई ने बैरिया विधायक पर एक जेई को नहीं हटाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। सीओ सिटी एके सिंह ने केस की पुष्टि करते हुए बताया कि 11 सितंबर को तहरीर दी गई थी, मामले की जांच के बाद 14 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई है।

अधीक्षण अभियंता रामकिशोर ने आरोप लगाया था कि बैरिया विधायक ने 11 सितंबर को दफ्तर में मेरे मोबाइल के सीयूजी नंबर पर फोन करके अवर अभियंता कमलेश का स्थानांतरण करने का दबाव बनाया था। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जिस दिन मिलूंगा, तुम्हारी ऐसी तैसी कर दूंगा।

तहरीर में उन्होंने अपनी हत्या की भी आशंका जताते हुए बैरिया विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।  इस पर अधीक्षण अभियंता ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई।

विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, अधिकारियों से बातचीत कर इसे समाप्त करा दिया जाएगा।

By #AARECH