Breaking
8 Oct 2024, Tue

अमरोहा,

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में गंगा तिगरी मेले में पहुंचे कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनके जूते चोरी हो गए। इस घटना के बाद आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने का दावा करने वाली यूपी पुलिस की पोल सरेआम खुल गई।

पहनाईं किसी और की चप्पलें
दरअसल कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में गंगा तिगरी मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद जब वो बाहर निकले तो समर्थकों ने मंत्री जी को जूते पहनने के लिए दिया। मंत्री जी ने कहा कि ‘ये मेरे जूते नहीं हैं’। इसके बाद तो हर कोई कोई मंत्री जी के जूते खोजने लगा। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मीडिया की उपस्थिति को भापते हुए मंत्रीजी को चुपचाप किसी और की चप्पल पहनाकर रवना कर दिया।

मीडिया की नजरों से बचती नजर आई पुलिस
पुलिसवालों को पता था कि चेतन चौहान के जूते की चोरी की खबर मीडिया में सुर्खियां बन जाएगी तो उन्होंने मंत्रीजी के आसपास घेरा सा बना लिया। जिससे की मीडिया वाले कोई फोटो ना ले पाएं। जब इस मामले पर न्यूज18 ने आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा से सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल किया तो वो मामले से किनारा कर मीडिया से बचते हुए नजर आए।

अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि जब मंत्री जी के जूते चोरी हो जाए तो मेले में आए आम लोगों को कितनी सुरक्षा मिल सकती है, जबकि इस गंगा तिगरी मेले में दस से पंद्रह लाख श्रद्धलु आते हैं।

By #AARECH