Breaking
12 Oct 2024, Sat

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने के बाद बुधवार को यह राज्यसभा में पेश किया जायेगा। अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय (एएमयू) स्टूडेंट यूनियन की तरफ से हुज़ैफ़ा ने राज्य सभा सांसद संजय सिंह और जावेद अली से मुलाकात कर उनसे राज्य सभा में पेश हो रहे नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 के असंवैधानिक प्रावधानों का विरोध करने की अपील की। ताकि इस मुल्क के संवैधानिक मूल्यों और सेक्युलरिज्म की हिफाज़त की जा सके।

HUZAIFA MEETS RAJYA SABHA MP SANJAY SINGH AND JAVED ALI 3 121219

हुजैफा ने राज्य सभा सांसद संजय सिंह और जावेद अली से मुलाकात किया और लोकसभा द्वारा पारित नागरिकता संशोधन विधेयक को राज्यसभा के सदन में भी पारित होने की आशंकाओं से अवगत कराया। हुज़ैफ़ा ने कहा कि यह असंवैधानिक बिल हमारे पवित्र संविधान की बुनियादी विशेषताओं के खिलाफ है और इस तरह इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हम आप सबसे इस बिल का विरोध करने की उम्मीद करते हैं।

HUZAIFA MEETS RAJYA SABHA MP SANJAY SINGH AND JAVED ALI 2 121219

साथ ही में उन्हें एएमयू इंतजामिया के तानाशाही रवैए से भी अवगत कराया और उन्हें एक मेमोरेंडम सौंपा। एएमयू प्रशासन द्वारा छात्रों के उत्पीड़न और डराने के बारे में भी सूचित करते हुए उनसे इस मुद्दे को उचित मंचों पर उठाने का अनुरोध किया है।

By #AARECH