Breaking
3 Dec 2024, Tue

उपचुनाव: देर रात तक लोग वोट डालते रहे, 60 फीसदी मतदान

UP BY POLL ELECTION IN KAIRANA NOORPUR 1 280518

सहारनपुर, यूपी

यूपी में कैराना लोकसभा उपचुनाव में ज़िले की नकुड़ और गंगोह विधान सभा में वीवी पैट खराबी को लेकर हुए हंगामे के बीच 56 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 57 प्रतिशत मतदान नकुड़ में हुआ, जबकि गंगोह में 55 प्रतिशत मत पड़े। इसी के साथ चुनाव मैदान में उतरे 12 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। वीवी पैट खराब होने से 35 से 40 बूथों पर मतदान प्रभावित होने की प्रशासन की रिपोर्ट के बाद पुनर्मतदान पर फैसला चुनाव आयोग लेगा।

गंगोह और नकुड़ विधानसभा में मतदान को लेकर सोमवार सुबह मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया, लेकिन एक के बाद एक खराब हुई 247 वीवीपैट ने मतदान की पूरी व्यवस्था को बिगाड़ दिया। वीवी पैट खराब होने के कारण ढाई सौ के करीब बूथों पर मतदान बाधित हो गया। हर बूथों पर मतदाताओं ने हंगामा कर अपनी नाराजगी जताई। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में सुबह 9 बजे तक गंगोह और नकुड़ दोनों विधानसभा सीटों पर 11-11 प्रतिशत मतदान हुआ। जो पूर्वाह्न 11 बजे तक गंगोह में 19.8 प्रतिशत और नकुड़ में 21 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक गंगोह में 28.2 और नकुड में 30.5 फीसदी मतदान हो चुका था। अपराह्न तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत गंगोह में 37.5 और नकुड़ में 39 तक पहुंच गया। मतदान शाम 5 बजे तक नकुड़ में 49.8 और गंगोह में 47.1 प्रतिशत हो गया था। करीब आठ स्थानों पर देर रात तक मतदान चलता रहा। प्रशासनिक अधिकारियों के सूत्रों ने बताया कि नकुड़ में 55 प्रतिशत और गंगोह में 57 प्रतिशत मतदान हुआ है। ज़िलाधिकारी पीके पांडेय ने बताया कि प्रशासन ने बताया कि चुनाव आयोग को मतदान प्रभावित होने की रिपोर्ट भेज दी गई है। देर रात पुनर्मतदान पर फैसला होने की उम्मीद है।

बेगी नाजर गांव में नहीं पड़े वोट
नकुड़ के लुंढा गांव के बाद देर रात प्रशासन ने बताया कि गंगोह विधानसभा के बेगी नाजर के बूथ संख्या 210 पर वोट नहीं पड़े। यहां भी वीवी पैट में खराबी आ गई थी। वीवी पैट बदली गई, मगर नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।