लखनऊ, यूपी
राजधानी लखनऊ के सिटी स्टेशन के पास उत्तर प्रदेश राज्य आयूष सोसाइटी के नये भवन का उद्घाटन करने आए आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी से बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के डेलगेशन ने मुलाकात की। डेलीगेशन ने आयुष मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में एसोसिएशन ने कई प्रमुख मांगों को आयुष मंत्री के सामने रखा। आयुष मंत्री ने सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार करके इसके लागू करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आयुष सचिव मुकेश कुमार मेश्राम भी मौजूद थे।
दरअसल प्रदेश सरकार ने आयुष के लिए राज्य आयुष सोसाइटी का गठन किया है। यहां से आयुष विभाग के लिए कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इसमें आयुष विभाग की जानकारी के लिए वेबसाइट, फेसबुक और ट्वीटर एकाउंट से भी सारी अपडेट मुहैया कराई जाएगी। इसी के साथ आयुष आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत एक अप्रैल से की जा रही है। इसमें आयुष डॉक्टर्स घर-घर जाकर आयुष चिकित्सा पद्धति से आम लोगों का इलाज करेंगे। इस कार्यक्रम में मंत्रालय प्राइवेट डॉक्टरों की सेवाएं भी ले रहा है।
बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपने ज्ञापन में आयुष डाक्टरों के रजिस्ट्रेशन का मुद्दा आयुष मंत्री के सामने उठाया। डेलीगेशन ने बताया कि आयुष डाक्टर्स को हर साल अपने सांस्थान का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। इसमें डाक्टरों का वक्त के साथ काफी पैसा बर्बाद होता है। डेलीगेशन ने आयुष मंत्री को बताया कि इसे ऑनलाइन करके सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कराई जाए और उसके बाद सरकार चाहे तो हर साल ऑनलाइन ही अपडेट करने का काम करा ले। डॉक्टर द्वारा सिर्फ संस्थान का पता बदलने या फिर शहर बदलने पर दोबारा ऑनलाइन फार्म जमा कराया जाए। इसके साथ ही यूनानी में पीजी कोर्स, फार्मेसी में रिसर्च और नई फार्मेसी का स्थापना, यूनानी के नये मेडिकल कॉलेज खोलने समेत कई मुद्दों से अवगत कराया। आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने इसके हल का आश्वासन दिया।
इससे पहले डेलीगेशन ने सचिव आयुष मुकेश कुमार मेश्राम से मुलाकात की। तेज़ तर्रार आईएएस अधिकारी मुकेश मेश्राम के आने से विभाग में काफी काम हो रहा है। एसोसिएशन ने उन्हें विभाग की कई बारीकियों से अवगत कराया। सचिव मुकेश मेश्राम ने डेलीगेशन को अपने कार्यालय आने को कहा है। इस डेलीगेशन में एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ नियाज़ अहमद, ऑटिडर डॉ मोहम्मद अनीस सिद्दीकी और मीडिया इंचार्ज डॉ अशफाक अहमद शामिल थे।