Breaking
19 Mar 2025, Wed

डॉ अय्यूब की गिरफ्तारी का विरोध, योगी का पुतला फूंका

आगरा, यूपी

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब को रेप के आरोप में गिरफ्तार करने के खिलाफ पीस पार्टी विरोध में उतर आई है। पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष डॉ अय्यूब की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित हैं। इसी क्रम में आगरा में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया।

आगरा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ अय्यूब की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए जुलूस निकाला और फिर कमाल खां पर इकठ्ठा हुए। कार्यकर्ता अपने हाथ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला लिए हुए थे। कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और सीएम योगी की पुतला दहन किया।

मालूम हो कि लखनऊ की अलीगंज पुलिस ने उन्हें कल शाम गिरफ्तार किया है। डॉ अय्यूब को रेप के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।