अंधी मीडिया: असम की मुस्लिम सिंगर पर फतवे की झूठी खबर दिखाई

गुवाहाटी, असम

मीडिया का काम सही और सटीक सूचना लोगों तक पहुंचाना होता है लेकिन पिछले कुछ सालों से मीडिया ने झूठ का सहारा लेना शुरु कर दिया है। मीडिया लोगों को अब झूठी और बे-सिर पैर की खबरें दिखाकर बरगला रहा है। ऐसा ही एक मामला असम में सामने आया है जहां एक मुस्लिम सिंगर पर फतवे की झूठी ख़बर न्यूज़ चैनलों और अखबारों ने खूब चलाई। बिना तहकीकात किए इस खबर पर खूब हंगामा हुआ। अब इस खबर की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है तो इन चैनलों और अखबारों ने न तो सही खबर लोगों तक पहुंचाई और न ही माफी मांगी। आखिर मीडिया ऐसा कब तक करता रहेगा।

क्या है पूरा मामला
असम की रहने वाली एक मुस्लिम सिंगर लड़की के खिलाफ कथित फतवे की खबर आग की तरह फैल गई। मीडिया में कहा गया कि असम के 46 मुस्लिम संगठनों ने गायिका नाहिद आफरीन के खिलाफ भजन गाने पर फतवा दे दिया है। इसके बाद तो न्यूज़ चैनलों और अखबारों ने इस खबर को खूब छापा। चैनलों ने तो बाकायदा मुहिम चलाकर इस पर कई प्रोग्राम बना डाले। मीडिया ने बिना जांचे ही इसे आईएसआईएस और आतंकवादी संगठनों से जोड़ दिया।  सभी ने असमिया ज़बान का एक पम्पलेट दिखाया और दावा किया कि वो फतवा का पम्पलेट है।

सोशल मीडिया ने खोली पोल
ये खबर सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगी। कई स्वतंत्र पत्रकारों ने जब असमिया ज़बान में लिखा पम्पलेट पढ़ा तो उन्हें लगा कि ये तो फतवा है ही नहीं। दरअसल ये मुस्लिम संगठनों की तरफ से अपील जारी की गई थी। इन सागठनों ने समाज की बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से ये पम्मलेट बांटा था जिसे फतवा बताया जा रहा था।

एक चैनल ने मांगी माफी
फतवा की सच्चाई सामने आने के बाद हिंदी के एनडीटीवी चैनल ने ऑन एयर माफी मांगी। चैनल के एंकर रवीश कुमार ने ऑन एयर कहा कि उन्हें अफसोस है कि चैनल ने इसे फतवा कहा। उन्होंने कहा कि हम बिना जांचे खबर देने के लिए माफी मांगते हैं।

कौन है नाहिद आफरीन
नाहिद आफरीन को दो साल पहले टैलेंट शो से गायिकी में शोहरत हासिल हुई थी। आफरीन ने लोकप्रिय रिएलटी शो इंडियन आयडल में अपनी गायिकी से नाम कमाया था। वह असम में काफी मशहूर हुई थी। हिंदी फिल्म ‘अकीरा’ में उन्होंने एक गाना गया है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा बतौर हीरोइन काम किया था। साथ ही उनके गाये भजनों की वजह से भी उन्हें असम में खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी।

बिना जांच के बीजेपी सरकार हुई सक्रिय
इस खबर के बाद असम की बीजपी सरकार ने नाहिद आफरीन को सुरक्षा दे दी। राज्य में बीजेपी सरकार की अगुवाई करने वाले मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि ‘प्रतिभाशाली गायिका नाहिद आफरीन को सार्वजनिक मंच पर गाने से रोकने वाली संस्थाओं के इस कदम की हम निंदा करते हैं.’ ट्विटर पर ही सोनोवाल ने यह भी लिखा है कि ‘नाहिद से बात की है और हमने कलाकारों को सुरक्षा मुहैया करने के अपने वादे को दोहराया है।’ सरकार ने इस मामले पर न तो जांच की और न ही उस पम्पलेट पर लिखे हुए पर गौर किया।