Breaking
20 Apr 2025, Sun

दलितों व मुस्लिमों के खिलाफ योगी सरकार का काला कानून: मायावती

MAYAWATI ATTACK ON YOGI GOVT ON UPCOKA 1 201217

लखनऊ, यूपी

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश कण्ट्रोल ऑफ़ आर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट बिल (यूपीकोका) का ज़ोरदार विरोध किया है। मायावती ने कहा है कि इससे सर्वसमाज के दलितों, गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का दमन होगा। प्रदेश की योगी सरकार अपनी दमनकारी नीति की वजह से ये कानून ला रही है।

बीएसपी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ में मायावती ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में खासकर यूपी में राजनीतिक द्वेष, जातिवाद, सांप्रदायिक व पक्षपात के आधार पर कानून का धड़ल्ले से गलत इस्तेमाल हो रहा है। इससे आम जनता के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है। ऐसे में माहराष्ट्र के मकोका की तर्ज पर बनाए गए यूपीकोका का भी ज्यादातर इस्तेमाल गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के दमन के लिए होगा। बीएसपी ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।

मालूम हो कि योगी सरकार आज ही विधानसभा में यूपीकोका बिल पेश करेगी। मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार अपराधियों व माफियाओं आदि को नियंत्रण करने के नाम पर केवल जाति व सम्प्रदाय विशेष के लोगों को ही शिकार बना रही है। जबकि सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोग प्रदेश में हर स्तर पर कानून को हाथ में लेने के साथ-साथ हर प्रकार का संगठित अपराध, गुंडागर्दी और माफियागिरी कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाए उन्हें सरकारी संरक्षण दिया जा रहा है।