Breaking
19 Mar 2025, Wed

अब्दुल कय्यूम

लखनऊ, यूपी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा वक्फ भ्रष्टाचार मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद अभी तक कोई कार्यवाही न होने से बीजेपी के उस दावे की पोल खुल गयी है जिसमें उन्होंने सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर देश की जनता के सामने यह झूठ बोला कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। ये बातें प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने जारी एक बयान में कही।

जीशान हैदर ने कहा कि सरकार के मंत्री पर वक्फ की सम्पत्ति को बेचने और भ्रष्टाचार किये जाने का गंभीर आरोप लगा है। ये आरोप सरकार के ही एक विभाग केन्द्रीय वक्फ बोर्ड ने लगाया है और उसके निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुई है। मंत्री पर भ्रष्टाचार के न सिर्फ आरोप लगे बल्कि एफआईआर दर्ज होने से यह साफ हो गया है कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने कहा कि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा के ऊपर उसी विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्यवाही न होना अपने आपमें सरकार के कार्यकलापों को दर्शाता है।