उत्तराखंड के एक बीजेपी विधायक को मुस्लिमों के खिलाफ कथित तौर पर जहर उगलने के लिए पार्टी ने नोटिस दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड के रुद्रपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार ठुकराल का शनिवार को एक कथित वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।
Row brews on anti-Muslim remarks, BJP MLA Rajkumar Thukral claims video doctoredhttps://t.co/vJ9rbfcyfm pic.twitter.com/6fpVLOf4e8
— The Indian Express (@IndianExpress) October 12, 2019
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार, इस वीडियो में विधायक को यह कहते हुए देखा जा रहा है कि उन्हें मुसलमानों के समर्थन की जरूरत नहीं है। इसके बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर सफाई मांगी है।
In the video that went viral, BJP's Rudrapur MLA Rajkumar Thukral is seen describing Muslims being "disloyal" to the country.https://t.co/HxcTiTMytW
— IndiaToday (@IndiaToday) October 13, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में विधायक राजकुमार ठुकराल अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि उन्हें मुसलमानों के समर्थन की जरूरत नहीं है।
#WATCH "We don't go to mosques or madrasas because we don't have the right to go. Why did they go to temple with an intention to destroy Hindu Sabhyata?," says BJP MLA Rajkumar Thukral on Sub Inspector Gagandeep Singh rescuing a Muslim man from a mob in #Uttarakhand’s Ramnagar pic.twitter.com/5rTLwBUs3X
— ANI (@ANI) May 28, 2018
ठुकराल ने कहा कि वह किसी मुसलमान या मस्जिद के आगे अपना सिर नहीं झुकाते हैं। विधायक ने यह भी कहा कि वह रोजा इफ्तार के लिए किसी मुसलमान के घर नहीं जाते हैं। वीडियो में ठुकराल ने मुस्लिमों को ‘देशद्रोही’ बताया। इसके अलावा उन्होंने वीडियो में और भी बातें बोली हैं।
BJP's Rudrapur MLA Rajkumar Thukral said that he would never visit a Muslim home for a roza-iftar as Muslim women spit into the water served to Hindu visitors to desecrate their religion. https://t.co/orEHo4SOZu
— News18 Politics (@News18Politics) October 12, 2019
ठुकराल की टिप्पणी से दूरी बनाते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने बयान जारी कर उनके विचारों को निजी बताया और कहा कि इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा का विश्वास ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ पर है।’
भट्ट के निर्देश पर प्रदेश बीजेपी महासचिव अनिल गोयल ने ठुकराल को नोटिस जारी करके उनके आचरण के बारे में सफाई मांगी है। नोटिस में कहा गया है कि अगर ठुकराल एक हफ्ते में स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी