Breaking
3 Dec 2024, Tue

लखनऊ, यूपी

चर्चित उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने शुक्रवार तड़के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उनके लखनऊ स्थित पुश्तैनी घर से हिरासत में लिया। सीबीआई ने मामले में 3 एफआईआर दर्ज की हैं। पीड़िता ने कुलदीप सेंगर के खिलाफ पहली शिकायत पिछले साल 4 जून को दर्ज कराई थी। उसके 10 महीने बाद अब आरोपी विधायक को हिरासत में लिया गया है।

इससे पहले गुरुवार को कुलदीप सेंगर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली थी, लेकिन सबूत नहीं होने की बात कहते हुए गिरफ्तारी से इनकार कर दिया था। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऐसे मामलों में सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति है। कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 506 और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

बुधवार देर रात योगी सरकार ने उन्नाव रेप केस और पीड़ित के पिता की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ”इस मामले में सरकार की जीरो टॉलरेंस है। हमने तत्काल एसआईटी गठित कर कार्रवाई शुरू की। इस मामले में सीबीआई जांच के लिए भी सिफारिश की। अपराध और भ्रष्टाचार में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।”