Breaking
17 Mar 2025, Mon

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भाजपा के विधायक ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है। भाजपा विधायक दादाराव केचे ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर लोगों में अनाज बांटा।जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग उनके घर के बाहर जमा हो गए।

सब डिविजनल अधिकारी हरीश धार्मिक ने कहा कि विधायक दादाराव केचे पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक ने बंद के दौरान प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी।

विधायक के घर के बाहर मुफ्त में अनाज लेने के लिए कम से कम सौ लोग एकत्रित हुए थे जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें तितर बितर किया।

विधायक ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी और यह उनके खिलाफ विपक्षी दलों की राजनीतिक साजिश है।

By #AARECH