महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भाजपा के विधायक ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है। भाजपा विधायक दादाराव केचे ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर लोगों में अनाज बांटा।जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग उनके घर के बाहर जमा हो गए।
Maharashtra: A large crowd of people gathered outside the residence of Arvi's BJP MLA Dadarao Keche in Wardha y'day on his birthday,violating #CoronavirusLockdown,after they were allegedly told that ration is being distributed at his residence. FIR has been registered against him pic.twitter.com/WYsH6Jx6Nj
— ANI (@ANI) April 6, 2020
सब डिविजनल अधिकारी हरीश धार्मिक ने कहा कि विधायक दादाराव केचे पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक ने बंद के दौरान प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी।
विधायक के घर के बाहर मुफ्त में अनाज लेने के लिए कम से कम सौ लोग एकत्रित हुए थे जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें तितर बितर किया।
विधायक ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी और यह उनके खिलाफ विपक्षी दलों की राजनीतिक साजिश है।