Breaking
3 Dec 2024, Tue

योगी पर सवाल: यूपी उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार

BJP LOST BOTH SEAT IN UP UNDER YOGI LEADERSHIP 1 310518

लखनऊ, यूपी

यूपी की कैराना लोक सभा और नूरपुर की विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए है। कैराना में आरएलडी ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी वहीं नूरपुर में सपा प्रत्याशी नईमुल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह को 5678 वोटों से हराकर जीत हासिल की। कैराना लोक सभा सीट पर तबस्सुम हसन ने करीब 45 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।

कैराना में बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के चलते ये सीट खाली हुईं। बीजेपी ने सहानुभूति वोट के एक्स फैक्टर का फायदा उठाने के लिए यहां से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा था। दूसरी तरफ महागठबंधन बन जाने के बाद विपक्ष ने यहां सपा से आरएलडी में शामिल हुई तबस्सुम हसन को मैदान में उतारा। सपा, बसपा, कांग्रेस और आरएलडी के एक साथ आ जाने से कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी को करारी हार मिली।

कैराना लोक सभा और नूरपुर विधान सभा सीट पर सीएम योगी आदित्यानाथ ने खूब प्रचार किया था। यहीं नहीं यहां योगी कैबिनेट के करीब दो दर्जन मंत्री प्रचार के लिए क्षेत्र में डेरा जाले हुए थे। सीएम योगी ने अपनी रैली में अखिलेश के प्रचार न करने पर तंज़ कसे थे। पर आज चुनाव का रिजल्ट आने के बाद बीजेपी को दोनों सीटों पर हार मिली।

मालूम हो कि नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेंद्र चौहान की सीतापुर जिले के पास 21 फरवरी को सड़क हादसे में हुई मौत के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। उपचुनाव में महागठबंधन से सपा ने नईमुल हसन को फिर से चुनाव मैदान में उतारा था। 2017 के चुनाव में लोकेंद्र चौहान ने नईमुल हसन को परास्त किया था। बीजेपी ने विधायक लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनी सिंह पर दांव खेला था। लोकेंद्र चौहान नूरपुर सीट पर लगातार दो बार विधायक बने थे। नईमुल हसन व अवनी सिंह के बीच चुनाव में कांटे का मुकाबला रहा। सपा प्रत्याशी नईमुल हसन को बसपा, कांग्रेस, रालोद, महान दल, पीस पार्टी का खुला समर्थन मिला। नईमुल हसन ने चुनाव में अवनी सिंह को परास्त कर दिया।