Breaking
6 Oct 2024, Sun

बिहारः लॉकडाउन में ‘इश्क दीवाना’ की शूटिंग करवा रहे थे ये बीजेपी नेता, FIR दर्ज

BJP LEADER VISHWA MOHAN CONTINUES FILM SHOOTING DURING LOCKDOWN 1 020420

सुपौल, बिहार

एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस की भयंकर त्रासदी से जूझ रहा है व कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार अथक प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी का नेता अलग ही गुल खिलाते नजर आए। ताजा मामला बिहार का है, जहां सुपौल के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता विश्वमोहन कुमार लॉकडाउन का मजाक उड़ाते हुए अपने इलाके और घर में फिल्म की शूटिंग करवा रहे थे। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में फिल्म में काम करने वाले लोग और ग्रामीण मौजूद थे।

शूटिंग करवा रहे सुपौल के पूर्व बीजेपी सांसद विश्वमोहन कुमार का प्रोफाइल काफी बड़ा है। विश्वमोहन कुमार सुपौल जिले के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वो बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। शूटिंग को लेकर एसपी मनोज ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर और पूर्व सांसद विश्वमोहन के खिलाफ मामला दर्ज करने का हुक्म दे दिया है।

इस दौरान फिल्मी शूटिंग पर एसपी मनोज ने सख्त एक्शन लेते हुए फिल्म प्रोड्यूसर और पूर्व सांसद विश्वमोहन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। थाना इंचार्ज ने पूर्व सांसद सहित प्रोड्यूसर पर मामला दर्ज होने की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस ने फिल्म बनाने वाली कंपनी के कैमरे भी जब्त कर लिए।

दरअसल, लॉक डाउन के बावजूद भोजपुरी फिल्म ‘इश्क-दीवाना’ की शूटिंग चल रही थी, जिसे देखने के लिए कोरोना लॉकडाउन के बीच देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी। हालांकि स्थानीय लोग इस बात की शिकायत लगातार करते रहे, जिसके बाद एसपी ने खुद रतौली गांव पहुंच कर मामले की जांच की तो सारी सच्चाई सामने आ गई।

एसपी के आदेश पर फिल्म के प्रोड्यूसर पर पीपरा थाना में मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बारे में एसडीओ कयूम अंसारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद 1400 को पार कर गई है और 41 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

By #AARECH