Breaking
6 Oct 2024, Sun

आतंकियों को हथियार मुहैया कराने वाला BJP नेता हुआ गिरफ्तार

BJP LEADER PROVIDING ARMS TO TERRORISTS ARRESTED 1 060520

नई दिल्ली

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में बीजेपी से जुड़े पूर्व सरपंच तारिक़ अहमद मीर को गिरफ़्तार किया है। बताया जा रहा है कि मीर आतंकियों की मदद करने के आरोप में निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह का सहयोगी है।

दविंदर सिंह से पूछताछ में ही मीर का नाम सामने आया था। जिसके बाद उसे शोपियां स्थित उसके निवास से गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद मीर को 7 दिन की रिमांड पर जम्मू ले जाया गया है। यहां एनआईए के अधिकारियों की एक विशेष टीम उससे पूछताछ कर उसके और डीएसपी के संबंधों की जांच करेगी।

एनआईए के मुताबिक़, मीर निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के संपर्क में था। हालांकि मीर ने इस बात से इनकार किया है कि वो दविंदर सिंह को जानता है। लेकिन उसने इस बात को स्वीकार किया है कि वो दविंदर सिंह के साथ पकड़े गए हिज्बुल आतंकवादी कमांडर नावेद बाबू को जानता था।

बता दें कि 11 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डीएसपी दविंदर सिंह को उस समय श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरफ्तार किया था जब वह अपने साथ आतंकी नावेद बाबू, रफी अहमद और इरफान अहमद को जम्मू ले जा रहा था। दविंदर सिंह श्रीनगर एयरपोर्ट पर एंटी हाइजैकिंग विंग में था। उसकी गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने कई जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तारियां की थीं।

इससे पहले 13 फरवरी को इसी केस में क्रॉस-एलओसी ट्रेडर तनवीर अहमद वानी को भी गिरफ्तार किया गया था। तनवीर वानी का नाम तब सामने आया जब उसकी ओर से नावेद बाबू को पैसे देने का मामले का पता चला था। अब तारिक़ अहमद मीर की गिरफ्तारी के बाद आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियों हो सकती हैं।

वहीं भाजपा नेता की इस गिरफ्तारी पर वकील और सामजिक कार्यकर्ता दीपिका सिंह राजावत ने ट्वीट किया है उन्होंने रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी पर तंज कसते हुए लिखा- ‘बीजेपी से जुड़ा पूर्व सरपंच गिरफ्तार हुआ है क्योंकि वह हिज़्बुल आतंकियों को हथियार सप्लाई करता था। अर्णब: क्या इसका भी जवाब सोनिया गांधी ही देंगी ?’

By #AARECH