Breaking
18 Jan 2025, Sat

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को चंडीगढ़ के दौरे पर हैं। बीजेपी द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने पर देशभर में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जेपी नड्डा चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

जेपी नड्डा ने कहा कि वह चंडीगढ़ में जनसंपर्क के कार्यक्रम में आए हैं। इस दौरान वह चंडीगढ़ के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर नड्डा ने कहा कि यह काफी सराहनीय फैसला है, जिसे बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है। इसकी रणनीति गृह मंत्री अमित शाह ने तैयार की थी।

By #AARECH