उत्तर कन्नड़ से सांसद और बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े ने रविवार (8 सितंबर) को उस आईएएस अफसर पर निशाना साधा, जिसने आर्टिकल 370 को लेकर मोदी सरकार को तानाशाह कहा था और नौकरी छोड़ दी थी। बीजेपी नेता ने उस आईएएस अफसर को एक और पेड गद्दार कहा। उनके पास ऐसा बोलने की आजादी होने की बात भी कही। बता दें कि हेगड़े ने इस संबंध में रविवार शाम ट्वीट किया।
हेगड़े ने ट्वीट में लिखी यह बात
अनंत कुमार हेगड़े ने ट्वीट में लिखा, ‘‘अगर यह युवक केंद्र सरकार को तानाशाह कहता है तो हमें उसे एक और पेड गद्दार कहने की आजादी है। वह अपने असली पेमास्टर्स के इशारों पर नाच रहा है। इस मसले पर बहस होनी चाहिए।’’
आईएएस ने 3 दिन पहले दिया था इस्तीफा: बताया जा रहा है कि हेगड़े ने ट्वीट के माध्यम से कर्नाटक के आईएएस अफसर सेंथिल पर निशाना साधा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के विरोध में शुक्रवार (6 सितंबर) को इस्तीफा दे दिया था। साथ ही, इसकी वजह भी बताई थी। सेंथिल ने केंद्र सरकार के इस फैसले को ‘तानाशाही रवैया’ करार दिया था।
राज्य सरकार से की बर्खास्तगी की मांग: हेगड़े ने एक और ट्वीट में सीएम बीएस येदियुरप्पा को टैग करते हुए लिखा, ‘‘राज्य सरकार को यह एहसास होना चाहिए कि केंद्र सरकार के प्रति दूषित मानसिकता वाले इस अफसर को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए था। ऐसा नहीं किया गया, जिसके चलते उसने देश के खिलाफ विश्वासघात किया।’’