Breaking
3 Dec 2024, Tue

लखनऊ, यूपी

बीजेपी ने अपने सहयोगी दल के नेता और योगी सरकार कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर सकती है। पार्टी ने अपनी ही सरकार पर लगातार हमलावर टिप्पणियों पर जवाब दिया है। पार्ट की तरफ से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे खुद मैदान में आए हैं, उन्होंने कहा है कि पार्टी गठबंधन धर्म निभा रही है लेकिन ये एक सीमा तक होगा। दूसरी तरफ मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जवाबी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर दम है तो कार्रवाई करके दिखाएं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश के रोज-रोज के वक्तव्य सही नहीं हैं। अगर वो सुधरे नहीं तो उनपर कार्रवाई भी होगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे रविवार को पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम गठबंधन में सहयोग-सामंजस्य बनाकर चल रहे। व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत भी कर रहे हैं। जो लोग अनावश्यक टिप्पणियां कर रहे हैं वह सुधर जाएं तो बेहतर होगा।

इसका जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भातरीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को कार्रवाई करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हम पहले वाले राजभर नहीं रहे अब ओमप्रकाश राजभर लाखों पिछड़ों का अवाज़ बन चुका है। मुझ पर कार्रवाई करना कोई खिलवाड़ काम नहीं है।