Breaking
17 Jun 2025, Tue

हज यात्रियों के लिए बड़ी खबर, डाक्यूमेंट और पैसा जमा करें

लखनऊ, यूपी

हज- 2017 के प्रोवीज़नल चयनित हज यात्रियों को उनके बैंक रेफरेन्स नम्बर, प्रत्येक कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दिये गये हैं। हज आवेदन फार्म के साथ बुकलेट में एडवांस धनराशि की पे-इन-स्लिप पर हज यात्री को अपना बैंक रेफरेन्स नम्बर, कवर नम्बर अंकित कर रु0 81,000/- (रुपए इक्यासी हज़ार) प्रति यात्री को जमा करना होगा। ये पैसा 5 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। हज कमेटी ऑफ इण्डिया की प्रति और अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट, एक फोटो और फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ लखनऊ में स्टेट हज समिति के कार्यालय में 13 अप्रैल तक हज यात्री जमा कर दें।

यह जानकारी स्टेट हज कमेटी के सचिव ने मीडिया दी। उन्होंने बताया कि हज कमेटी की वेबसाइट पर जन लोगों का नाम लाटरी में आया है, वो अपना हज यात्री अपना कवर नम्बर अंकित कर बैंक रेफरेंस नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पे-इन-स्लिप और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट वेबसाइट पर मौजूद हैं।

हर हज यात्री को 81 हज़ार रूपये हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई के स्टेट बैंक आफ इण्डिया में संचालित खाता संख्या 32175020010 पर या फिर यूनियन बैंक आफ इण्डिया में संचालित खाता संख्या 318702010406009 पर किसी भी शाखा में 5 अप्रैल 2017 तक जमा किया जा सकेगा। पे-इन-स्लिप की हज कमेटी आफ इण्डिया की मूल प्रति, मूल पासपोर्ट तथा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ भेजा जाना है। मूल पासपोर्ट जिसके पीछे नीचे एक कलर फोटोग्राफ व्हाइट बैकग्राउण्ड करके भेजा जाना है। यह समस्त सामग्री स्टेट हज कमेटी के कार्यालय 10 ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ पर 13 अप्रैल तक प्राप्त हो जाना आवष्यक है।

निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रपत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची के हज यात्रियों को वरीयता क्रम में मौक़ा दिया जायेगा। पे-इन-स्लिप व फिटनेस सर्टिफिकेट हज आवेदन करते समय दी गयी बुकलेट में भी उपलब्ध हैं। फिटनेस सर्टिफिकेट किसी भी रजिस्टर्ड/एम.बी.बी.एस/रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा जारी होना आवश्यक है।